Order Of Reaction अभिक्रिया की कोटि हिंदी में

अभिक्रिया की कोटि "

"किसी रासायनिक अभिक्रिया मेँ अभिक्रिया के वेग को निर्धारित करने वाले अभिकारक अणुओँ की कुल संख्या को अभिक्रिया की कोटि कहते हैँ । "

या
"किसी रासायनिक अभिक्रिया मेँ सान्द्रता मेँ हुए परिवर्तन के फलस्वरुप अभिकारक अणुओँ के सक्रिय द्रव्यमानोँ की घातोँ के योग को अभिक्रिया की कोटि कहते हैँ ।"

माना अभिक्रिया

A       →    उत्पाद

तब

dx/dt ∝  [A]¹

dx/dt = k [A]¹

अभिक्रिया की कोटि = 1 , अर्थात् प्रथम कोटि अभिक्रिया

या

अभिक्रिया

m1A + m2B  →  उत्पाद

तब

dx/dt ∝ [A] m1  × [B] m2

dx/dt = k [A] m1 × [B] m2

अभिक्रिया की कोटि = m1 + m2

उदाहरण :-
1. H2 + Cl2 →  2 HCl

अभिक्रिया की कोटि = शून्य

2. N2O₅   ⇌    2 NO2 + ½ O2

अभिक्रिया की कोटि = प्रथम

3. CH3COOC2H5 + NaOH  ⇌    CH3COONa + C2H5OH

अभिक्रिया की कोटि = द्वितीय

अभिक्रिया की आणविकता तथा कोटि मेँ अन्तर :-

1. किसी रासायनिक  अभिक्रिया मेँ भाग लेने वाले अभिकारक अणुओँ की कुल संख्या को उसकी अण्विकता कहते हैँ । तथा किसी रासायनिक अभिक्रिया मेँ भाग लेने वाले अणुओँ की वह संख्या जो अभिक्रिया के वेग को निर्धारित करती है अभिक्रिया की कोटि (order of reaction ) कहलाती है ।

2. आण्विकता का मान अभिक्रिया की कोटि के बराबर या अधिक हो सकता है , परन्तु कभी भी अभिक्रिया की कोटि का मान आण्विकता से अधिक नहीँ हो सकता है ।

3. किसी भी अभिक्रिया की आण्विकता का मान शून्य नहीँ हो सकता है जबकि अभिक्रिया की कोटि का मान शून्य हो सकता है ।

4. अभिक्रिया की आण्विकता की व्याख्या क्रियाविधि द्वारा करते हैँ जबकि अभिक्रिया की कोटि के मान की व्याख्या प्रयोगोँ द्वारा करते हैँ ।
5. आणविकता का मान 3 से अधिक हो सकता है , परन्तु अभिक्रिया की कोटि का मान अधिकतम 3 हो सकता है ।

6. आणविकता का मान पूर्णांक संख्या तथा धनात्मक हो सकता है परन्तु अभिक्रिया की कोटि का मान पूर्ण संख्या या भिन्नात्मक तथा ऋणात्मक हो सकता है ।

0 comments: