Chemical equilbrium रासायनिक साम्य in hindi

What is chemical equilbirium :
 
यदि किसी उत्क्रमणीय अभिक्रिया को किसी बन्द पात्र मेँ कराया जाता है, तब प्रारम्भ मेँ आग्र अभिक्रिया (Forward reaction) का वेग , पश्च अभिक्रिया (Backward reaction) के वेग की तुलना मेँ अधिक होता है ।जैसे-जैसे पश्च अभिक्रिया के वेग मेँ व्रद्धि होने लगती है , तब धीरे -धीरे अग्र अभिक्रिया के वेग मेँ कमी होती चली जाती है ।परन्तु जिस अभिक्रिया का वेग पश्च अभिक्रिया के वेग के बराबर हो जाता है , तब इस अवस्था पर साम्य विस्थापित हो जाता है ,इस अभिक्रया मेँ अभिकारक (Reactants) तथा उत्पाद(product) दोनो उपस्थित होते हैँ। तब इस साम्य को गतिक साम्य (dynamic equilbrium) तथा इस अवस्था को रासायनिक साम्य (Chemical equilbrium) कहते हैँ।

    (OR या)
 
"अतः किसी उत्क्रमणीय अभिक्रिया की वह अवस्था ,अग्र अभिक्रिया की दर (वेग) पश्च अभिक्रिया की दर (वेग) के बरावर हो जाती है ।"
(Thus the state of reversible reaction in which the concentration of the reactants and products do not change, is called chemical equilbrium).

 उदाहरण:-
हाइड्रोजन की अभिक्रिया आयोडीन के साथ कराने पर हाइड्रोजन आयोडाइड का बनना एक उत्क्रमणीय अभिक्रिया है ।

H2 (gas) +  I2 (gas)  ⇌    2 HI(gas)

रासायनिक साम्यवस्था के गुण(characteristics of chemical equilbrium):-
1. रासायनिक साम्यावस्था एक गतिक (dynamic) अवस्था है । इस अवस्था मेँ अग्र तथा पश्च दोनो अभिक्रियाओँ की गति के बरावर तथा विपरीत दिशा मेँ होती है।
रासायनिक साम्यावस्था  अभिकारक अभिक्रिया करते हैँ। उसी वेग से उत्पाद प्राप्त होते हैँ।
3. रासायनिक साम्यावस्था पर अभिकारकोँ तथा परिणामी पदार्थोँ की मात्राऐँ मिश्रण मेँ स्थिर रहती है ।
4.रासायनिक साम्यावस्था पर दोनोँ अभिक्रियाऐँ समान होती हैँ ।
5. ताप ,दाब तथा सान्द्रता मेँ परिवर्तन करने पर साम्यावस्था मेँ भी परिवर्तन हो जाता है ।
रासायनिक साम्यावस्था पर सेल का वैधुत वाहक बल शून्य होता है ।



0 comments: