General Knowledge Questions in Hindi Part-2

 General Knowledge Questions in Hindi Part-2


91. दादा साहेब फाल्के पुरस्कार कब शुरू किया गया था । 

1969 में 

92. दुनिया की सबसे छोटी महिला कौन है
 

ज्योति आम्गे (20 Inch)

93. डब्लयू. एच. ओ. का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है 

जेनेवा (स्वीज़रलैंड) 


94. आइने अकबरी के लेखक कौन हैं ।

अबुल फज़ल 


95. होपमेन कप किस खेल से सम्बधित है 

टेनिस

96. देशबंधु के नाम से कौन जाने जाते हैं


चितरंजन दास 

97. कीटों पर स्ट्डी को क्या कहा जाता है 

एट्मोलोज़ी 

98. कुतुब मिनार का निर्माण का निर्माण किसने करवाया था 

कुतुबद्दीन ऐबक ने 

99. बंगाल के विभाजन के समय कोंग्रेस के अध्यक्ष कौन थे 

गोपाल कृष्ण गोखले 

100. साल का सबसे छोटा दिन कौन सा होता है 

22 दिसम्बर 

101. अमृतसर शहर की नींव किसने रखी थी

गुरू राम दास 

102. भारत में सबसे पहले कौन सा समाचार पत्र प्रकाशित हुआ था । 

बंगाल गज़ट 

103. भारत में रेडियो प्रासारण की शुरूआत कब हुई ।

1936

104. भारत के चार महानगरों में इंटरनेट की शुरूआत कब हुई । 

1997

105. अमेरिका में दास प्रथा को अवैध घोषित कब किया गया । 

1865

106. आम आदमी पार्टी का चुनाव चिन्ह क्या है 

झाडू 

107. टाइप राइटर का अविष्कार किसने और कब किया था । 

पेलग्रिनो ने 1808 में

108. सचिन तेंदुलकर ने आखिरी मैच कहाँ खेला 

मुम्बई में  

109. सचिन तेंदुलकर ने अपना आखिरी मैच किसके खिलाफ खेला ।

वेस्ट इंडिज़ 

110. भारत का 29 वां राज्य कौन सा बना है 

तेलंगाना 

111. यू. एन. ओ. की फुल फोर्म क्या है ।
 United Nations Organization

112. भूकम्प की तीव्रता मापने के लिए किस पैमाने का प्रायोग किया जाता है


रैक्टर । Recter

113. किस भारतीय राज्य की तट रेखा सबसे लम्बी है । 

आंध्रा प्रदेश 

114. तेहरी बांध किस नदी पर बना है ।


भागीरथी 

115. भारतीय सविंधान में राज्य नीति के निर्देशक सिधांत किस राष्ट्र के सविंधान से लिया गया है ।


आयरलैंड 

116. भारत का फ्लाइंग सिख किसे कहा जाता है ।

मिल्खा सिंह 

117. वायुमंडल की सबसे निचली परत कौन सी है


शोभ मंडल 

118. बंगाल का सबसे पहला गोवर्नर जनरल कौन था । 

वारेन हॉस्टींग्स । Waren Hostings
 

119. नलंदा विश्वविधालय किस राज्य में स्थित है 

बिहार । Bihar

120. भारत का पहला नगर निगम कहां स्थापित हुआ था


मद्रास । Madras

121. नाखूनों में उपस्थित प्रोटीन का क्या नाम है 

कैरोटीन । Carotin

122. गैस सिलेंडर में गैस की लिकेज़ का पता लगाने के लिए कौन सा गंध युक्त पदार्थ मिलाया जाता है ।

इथेलिन मार्केप्टन । Ethelyn Marcaptan

123. मनुष्य शरीर का कौन सा भाग यूरिया बनाता है । 

लिवर । Liver

124. काम करने के बाद पेशियों में थकावट क्यों महसूस होती है । 

पेशियों में लेक्टिक अम्ल इक्क्ठा हो जाने की कारण 

125. मरू महोत्सव कहाँ मनाया जाता है ।


जैसलमेर । Jaisalmer

126. पाकिस्तान का राष्ट्रीय खेल कौन सा है ।

हॉकी । Hockey

127. पुस्तक “वन नाइट एट कॉल सेंटर” के लेखक कौन हैं ।

चेतन भगत । Chetan Bhagat

128. पी. टी. उषा का पूरा नाम क्या है ।.

Pilavullakandi Thekkeparambil Usha

129. बेहरी की मुद्रा (करेंसी) का क्या नाम है ।

दिनार । Dinar

130. अन्ना हज़ारे का पैतृक गांव रालेगन सिधी किस राज्य में स्थित है


महाराष्ट्र । Maharashtra

131. कम्प्यूटर को कंट्रोल करने वाले प्रोग्राम का क्या नाम है । 

ऑपरेटिन्ग सिस्टम । Operating System

132. राष्ट्रीय चिन्ह के नीचे लिखा गया शब्द “सत्यमेव जयते” कहाँ से लिया गया है । 
.

मुंदक उपनिष्द । Mundak UpNishad

133. हरीत क्रंति की शुरूआत किस वर्ष हुई थी । 


1960

134. सबसे कठोर पदार्थ कौन सा है


हीरा । Heera

135. सवेज नहर किन दो सागरों को जोडती है ।

लाल सागर और भूमध्य सागर । Lal Sagar aur BhuMadhya Sagar ko

136.एशिया को यूरोप से कौन सा पर्वत अलग पर्वत अलग करता है । 

Kakeshash

137. एशिया शब्द की उत्पति किस शब्द से हुई है 

हिबरू भाषा के असु शब्द से । Hibru bhasha ke Asu shabd se

138. भारतीय सुधार समिति की स्थापना किसने की थी । 

दादा भाई नारोजी । Dada Bhai Naroji

139. किस राज्य की विधान सभा का कार्यकाल छ: वर्ष का है ।

जम्मू कश्मीर । Jammu Kashmir

140. भारत में कितने राज्य और केंद्र शासित प्रदेश हैं ।

29 राज्य और 7 केंद्र शासित प्रदेश । 29 Rajya aur 7 Kendra shashit Pradesh

141. अब्दुल कलाम आज़ाद को किस वर्ष भारत रत्न अवार्ड से समान्नित किया गया था । 

1992

142. ऑस्कर पुरसकार किस क्षेत्र से सम्बधित है 

फिल्म । Film

143. दुनिया का सबसे पुराना शहर किसे माना जाता है ।

डैम्सक्स । Damascus

144. शहद में पाया जाने वाला मीठा पदार्थ का क्या नाम है 

फ्रुक्टोस । Fructose

145. तस्लीमा नसरीन का सम्बंध किस देश से है । 

बंगलादेश । Bangladesh

146. मनुष्य की आंख की क्षमता कितनी होती है । 

576 मेगा पिक्सल । 576 Mege Pixel

147. किस देश ने महिलाओंको पहले वोट करने का अधिकार दिया है 

न्यूजीलेंड । New Zealand
 

148. ऑलम्पिक में प्रयोग होने वाले पांच गोलो (रिंग) का रंग क्या है । 

काला, नीला, लाल, हरा और पीला । Black, Blue, Red, Green and Yellow

149. मॉडम की फुल फोर्म क्या है । 

मॉड्यूलेटर और डिमॉड्यूलेटर । Modulator and Demodulator

150. कौन सा एशियन देश “लेंड ऑफ गोलडन पग़ौडा” के नाम से जाना जाता है । 

म्यंमार । Myanmar
Share on Google Plus

About Pradeep Kumar

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.

0 comments: